logo

झंझारपुर, मधुबनी ; बैंक की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आएं आगे

लखनौर. बैंक ऑफ इंडिया की ओर से किसान माह के अवसर पर झंझारपुर आरएस बाजार स्थित एक निजी कॉम्प्लेक्स में भव्य ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें भारी संख्या में जीविका समूह की महिलाएं, स्थानीय किसान और व्यवसायी शामिल हुए. अध्यक्षता झंझारपुर आरएस शाखा के प्रबंधक समीर कुमार ने की. कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया के मुंबई स्थित प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधक मनोज कुमार, आंचलिक प्रबंधक शैलेंद्र कुमार एवं उप आंचलिक प्रबंधक कुशल गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों को लौफा शाखा के प्रबंधक ने पाग-दोपटा से सम्मानित किया. वहीं, महाप्रबंधक मनोज कुमार ने बैंक से संचालित योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैंक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, और व्यवसायियों के लिए कम ब्याज दर पर ऋण जैसी योजनाओं की चर्चा की. महाप्रबंधक ने जीविका सदस्यों से कहा कि बैंक की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आएं. उन्होंने जीविका के बीपीएम से नए जीविका समूहों के गठन की प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया. ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को केंद्र और राज्य सरकार की सहायता योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके. उन्होंने बताया कि बैंक के माध्यम से एग्री इन्फ्रास्ट्रक्चर, कोल्ड स्टोरेज, ग्रामीण गोदाम, फूड एंड एग्रो प्रोसेसिंग, स्टार सखी योजना, होम लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन और विभिन्न व्यवसायिक ऋण योजना भी उपलब्ध करायी जा रही हैं. कार्यक्रम के अंत में किसानों को कृषि वाहन, ट्रैक्टर, डेयरी, गोदाम, एग्री इन्फ्रास्ट्रक्चर और किसान क्रेडिट कार्ड सहित विभिन्न ऋणों के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए.

0
0 views