logo

ठेकेदार की लापरवाही के कारण हो रहे हादसे

ग्राम आलनियावास पंचायत समिति भेरूंदा जिला नागौर ग्राम में स्थित लूनी नदी की रपट जो की राधा कृष्ण एंड कंपनी डेगाना द्वारा बनाई जा रही है उक्त रपट पर आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है प्रशासन द्वारा कुछ दिन पहले रास्ता बंद किया था लेकिन प्रशासन द्वारा जहां गहरे खड्डे एवं हादसा होने वाले जगह का कोई चिन्हीकरण नहीं किया गया है बाहर से आने वाले अनजान वाहन चालक को गहरे खड्डों का आभास नहीं हो पा रहा है और हादसे हो रहे हैं प्रशासन से आग्रह है कि उचित कार्यवाही करें ताकि कोई जनहानि नहीं हो।

87
6409 views