logo

संकुल रजौटी में आज दिनांक 25-07-25 को संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव एवं सेवा निवृत्त शिक्षक विदाई सह सम्मान समारोह

एक पेड़ मां का ना वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदरणीया श्रीमती इन्दु तिर्की ( B E O Mam सीतापुर ) ,श्री सुखदेव राम भगत सरपंच ग्राम पंचायत - रजौटी , तथा विशिष्ट अतिथि श्री श्याम प्रसाद गुप्ता सेवा निवृत्त प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला रजौटी तथा श्रीमती मोनिका गुप्ता पूर्व पदस्थ सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला रजौटी एवं विशेष अतिथि श्री प्रेम गुप्ता बी पी ओ सीतापुर , श्रीमती मीना गुप्ता बी आर पी , बी आर सी सीतापुर , श्री सुनील तिवारी संकुल प्राचार्य , संकुल पेटला , रजौटी तथा श्री सुशील मिश्रा , सी ए सी आदर्श नगर , श्री संतोष सिंह सी ए सी सोनतराई , श्री अरूण शर्मा , सी ए सी पेटला , श्री चमरु राम पैकरा , प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला रजौटी सह सी ए सी संकुल रजौटी , श्रीमती हेमलता सहायक बी आर पी सीतापुर , श्रीमती सुनीता गुप्ता श्री सेवा निवृत्त प्रधान पाठक श्री श्याम प्रसाद गुप्ता जी की धर्मपत्नी सह सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला भंवराडांड , श्रीमती गिरीजा गुप्ता पूर्व प्रधान पाठक शासकीय माध्यमिक शाला रजौटी , श्री रुपेश गुप्ता पूर्व पार्षद एवं प्रिंट मीडिया तथा शाला ग्राम के सम्माननीय पंच गण एवं जनप्रतिनिधि गण एवं अभिभावक तथा शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला रजौटी के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा संकुल रजौटी के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के समस्त शिक्षक , शिक्षिकाओं और प्यारे - प्यारे बच्चे उपस्थित थे । सर्व प्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर तिलक , चंदन लगाकर पुष्प माल्यार्पण कर पूजा। अर्चना किया गया तत्पश्चात नवप्रवेशी बच्चों को तिलक चंदन लगाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर मुंह मीठा करा कर शाला प्रवेश उत्सव कराया गया। तत्पश्चात श्री चमरु राम पैकरा सी ए सी रजौटी द्बारा कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी गई । इस अवसर पर आदरणीया श्रीमती बी ई ओ मैडम द्बारा अपने उद्बोधन में शत प्रतिशत उपस्थिति तथा शिक्षा के गुणवत्ता हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया साथ में सेवा निवृत्त प्रधान पाठक श्री श्याम प्रसाद गुप्ता जी को सेवा निवृत्त होने पर शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य के लिए बधाइयां देते हुए उनके कार्यों की बुरी - बुरी प्रशंसा की गई । तथा श्री सुशील मिश्रा सी ए सी द्बारा शाला प्रवेश उत्सव के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सबको उद्बोधित किया ।
तत्पश्चात 43 वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय सेवा एवं उल्लेखनीय कार्य कर सेवा निवृत्त हुए आदरणीय श्री श्याम प्रसाद गुप्ता जी को सम्मान के साथ विदाई एवं 17 वर्ष प्राथमिक शाला रजौटी में पदस्थ रही श्रीमती मोनिका गुप्ता सहायक शिक्षक अन्यत्र संस्था में स्थानांतरण होने के कारण विदाई दी गई । इस अवसर पर श्री प्रेम गुप्ता ( बी पी ओ सीतापुर ) एवं श्रीमती मीना गुप्ता ( बी आर पी सीतापुर ) तथा श्री सुनील तिवारी ( संकुल प्राचार्य संकुल पेटला रजौटी ) , श्री सुखदेव भगत ( सरपंच ग्राम पंचायत - रजौटी ) द्वारा आदरणीय सेवा निवृत्त प्रधान पाठक श्री श्याम प्रसाद गुप्ता एवं श्रीमती मोनिका गुप्ता सहायक शिक्षक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य और योगदान के लिए उनको बधाइयां प्रेषित किया गया तथा उनके कार्यों का सभी ने प्रशंसा किया गया । तथा श्री श्याम प्रसाद गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में अपने 43 वर्षों के सेवा का विवरण बताते हुए अपने सहयोगी शिक्षकों के कार्य व्यवहार की सराहना किया गया अपने कार्य व्यवहार से किसी के मन में कष्ट पहुंचा हो तो उसके लिए क्षमा याचना मांगे । तथा सभी शिक्षकों एवं बच्चों के मंगलमय उज्जवल , सुखद भविष्य जगत जननी मां गायत्री से प्रार्थना किए ।
अन्त में संकुल प्राचार्य श्री सुनील तिवारी जी द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया । उसके बाद एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत सभी अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों एवं शिक्षकों तथा बच्चों को भोजन कराते कार्यक्रम का समापन हुआ

169
4012 views