logo

"लखनऊ वार्ड 102 में पानी की टंकी 12 महीने से खराब, IGRS ने झूठी रिपोर्ट के आधार पर शिकायतें की स्पेशल क्लोज"

लखनऊ।
वार्ड संख्या 102, खुमैनी गली, मैदान एल एच खान (मौलाना कल्बे आबिद) में पेयजल संकट लगातार गहराता जा रहा है। इलाके की एकमात्र पानी की टंकी जो पिछले साल मोहर्रम के समय खराब हुई थी, आज तक दुरुस्त नहीं हो सकी।

स्थानीय निवासी हैदर अब्बास ने प्रशासनिक स्तर पर बार-बार शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने IGRS पोर्टल पर कई शिकायतें दर्ज कीं —

शिकायत संख्या: 40015725027352

शिकायत संख्या: 40015725027356


इन शिकायतों को अधिकारियों ने बिना स्थल निरीक्षण, बिना संपर्क और बिना समाधान के “Special Close” कर दिया। हैरानी की बात यह है कि यह कार्रवाई जिलाधिकारी लखनऊ (DM) से अनुमोदित भी करवा ली गई — जबकि जमीनी हकीकत में कोई सुधार नहीं हुआ।
📢 12 महीने बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई:

शिकायतकर्ता के अनुसार,

> "12 महीने से हम सिर्फ ये सुन रहे हैं कि ‘प्रस्ताव भेज दिया गया है’, ‘धन का आवंटन होना है’। लेकिन हकीकत यह है कि एक साल में न तो बोरिंग हुई, न मरम्मत, और न ही पानी की सप्लाई दोबारा शुरू हुई।"

🧑‍💼 जनता का सवाल:

क्या IGRS पर झूठी रिपोर्ट लगाकर शिकायतें बंद करना ही समाधान है?

क्या जिलाधिकारी द्वारा बिना जांच के अनुमोदन देना न्यायसंगत है?

आखिर कब तक जनता बूँद-बूँद पानी को तरसेगी?

🗣️ शिकायतकर्ता की मांग:

शिकायतों को दोबारा खोला जाए

स्थल निरीक्षण कर टंकी की मरम्मत या नई बोरिंग की जाए

झूठी रिपोर्ट लगाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो

मुख्यमंत्री कार्यालय इस मामले में हस्तक्षेप करे

📎 पहले की खबर पढ़ें:

https://aimamedia.org/newsdetails.aspx?nid=479410&y=1
#लखनऊ #जलसंकट #IGRS #वार्ड102 #DMलखनऊ #CMOfficeUP #जनसुनवाई

4
791 views