logo

अमित आनंद बने झारखंड में एसडीएम जिले का नाम किया रौशन


झारखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा में उदाकिशुनगंज का लाल अमित आनंद 53वां स्थान प्राप्त कर एसडीएम बना. उनके रिजल्ट की खबर सुनते ही शुक्रवार को बधाई देने वाले का तांता लग गया. परिजनों ने बताया कि अमित आनंद ने बिजेंद्रा पब्लिक स्कूल से सीबीएसई बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा की. वहीं 12वीं बोकारो डीपीएस स्कूल से करने बाद हल्दीया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (पश्चिम बंगाल) से इलेक्ट्रिकल्स

इंजीनियरिंग करने के बाद उदाकिशुनगंज में रहकर जेपीएससी की तैयारी में जुट गया. अमित आनंद पहले ही प्रयास में परीक्षा में सफलता प्राप्त की. अमित ने सफलता का श्रेय माता शर्मिला झा, पिता चंद्रशेखर झा व कोटाज क्लासेस के राजू मिश्रा को दिया है. बधाई देने वालों में विनय दास, प्रदीप दास, संतोष कुमार गुप्ता, सुनील कुमार गुड्डू, राजीव मिश्रा, आशीष कुमार मिश्रा, कुलकुल सिंह, रणधीर कुमार आदि शामिल हैं.

संवाददाता
मो0 जसीम उद्दीन
City Report 24x7

67
21983 views