logo

Jamshedpur : हिलटॉप स्कूल, जम्शेद्पूर में दो दिवसीय EngLoquence 2025 कार्यक्रम का आयोजन 25th & 26th July 2025 को हुआ |

हिलटॉप स्कूल में भाषा और अभिव्यक्ति के उत्सव ‘एंग्लोक्वेंस २०२५’ का भव्य शुभारंभ हुआ। यह दो दिवसीय एंग्लोक्वेंस प्रतियोगिता विद्यार्थियों की रचनात्मकता और अंग्रेज़ी भाषा कौशल को मंच प्रदान करने हेतु आयोजित की गई।

कार्यक्रम में केजी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फैंसी ड्रेस, फैशन परेड और कविता पाठ जैसे आयोजनों में बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

बच्चों की कल्पनाशीलता, आत्मविश्वास और प्रस्तुति की विविधता ने कार्यक्रम को अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक बना दिया।

0
225 views