किसली भिलवानी में जोर दार बारिश खटोला भिलवानी पहुंच मार्ग की पुल के ऊपर पानी आने से मार्ग अवरूद्ध
किसली भिलवानी 26/07/2025
किसली भिलवानी में जोर दार बारिश खटोला भिलवानी पहुंच मार्ग की पुल में बाढ़ आने से मार्ग अवरूद्ध शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किसली भिलवानी के नजदीक सम्पर्क मार्ग के नाले में बाढ़ सड़क पुल के ऊपर से पानी रिकॉर्ड तोड़ वर्षा ।
किसली भिलवानी पोषक ग्राम प्रेमनगर आंगनबाड़ी केंद्र में घुसा पानी ज्यादा बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त खेतों में पानी ज्यादा होने से फसल बर्बाद।