logo

कांशीराम कॉलोनी में हो रहा है आवास घोटाला! गरीबों के लिए बने मकान बेचे जा रहे हैं खुलेआम

मुख्य खबर:
लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में स्थित कांशीराम कॉलोनी में बड़ा आवास घोटाला सामने आया है। समाजसेवी रमन पांडेय ने इस मामले की जानकारी के लिए नगर निगम लखनऊ के अंतर्गत RTI (सूचना का अधिकार अधिनियम) के तहत आवेदन किया है।

रमन पांडेय के अनुसार, इस कॉलोनी में जो मकान गरीब परिवारों को रहने के लिए दिए गए थे, वे अब एक व्यक्ति से चार-चार लोगों को बेचे जा रहे हैं — वह भी बिना किसी वैध दस्तावेज़ के। पैसे के लालच में मकान का अवैध रूप से क्रय-विक्रय हो रहा है, जिससे मूल लाभार्थी वंचित हो रहे हैं और सरकारी योजना का दुरुपयोग हो रहा है।
उन्होंने RTI के माध्यम से मांगी है:
कुल मकानों की संख्या,
किसके नाम पर आवंटित हुए,
वर्तमान में कौन रह रहा है,
क्या बेचे गए हैं और किनके द्वारा,
क्या नगर निगम ने कोई जांच या कार्रवाई की?
रमन पांडेय का कहना है कि यदि सरकार इस पर कार्रवाई नहीं करती है तो वे इस मुद्दे को आगे बढ़ाकर उच्च अधिकारियों और मीडिया के सामने ले जाएंगे।

7
1346 views