logo

साढे चार वर्षीय गुंजन ने कलेक्टर को सुनाई खुन की जांच की आपबीती दास्‍तां


कलेक्‍टर ने दलौदा, कचनारा, धमनार एवं खिलचीपुरा में आयोजित दस्‍तक अभियान शिविर का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा दस्तक अभियान के तहत 05 वर्ष तक के बच्चों को दी जा रही सेवाओं का क्षेत्र भ्रमण कर निरिक्षण किया। भ्रमण के दौरान ग्राम कचनारा में जांच कराने आई साढे चार वर्षीय गुंजन द्वारा कलेक्टर को खुन की जांच के बारे में आपबीती बताई। गुंजन ने बताया की खून की जांच के दौरान सुई से उसे बिल्कुल डर नहीं लगा, उसने बडे आसानी से खुन की जांच कराई। जांच के दौरान गुंजन का हिमाग्लोबिन सामान्य से कम पाया गया उसे आयरन सीरप आगामी देते हुए अगले 02 माह तक पिलाये जाने की समझाईश दस्तक दल द्वारा दी गई ।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने आयुष्मान अरोग्य मंदिर दलौदा चौपाटी पर आयोजित दस्तक अभियान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सेवा प्रदायकर्ता एएनएम एवं सीएचओं द्वारा दस्तक अभियान के तहत दी जा रही सेवाओं को विस्तृत रूप से बताया गया। भ्रमण के दौरान 50 बच्चों की स्क्रीनिंग होना पाया, जिसमें से 01 अतिगंभीर कुपोषित बच्चें को एनआरसी में भर्ती कराये जाने हेतु रेफर किया गया। दस्तक दल द्वारा 04 बच्चों को गंभीर एनिमिया में चिन्हांकन कर ब्लड ट्रांस्फ्युजन हेतु भी जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
इसके पश्चात आयुष्मान अरोग्य मंदिर कचनारा में आयोजित दस्तक अभियान शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 21 बच्चों का स्क्रीनिंग होना पाया गया। दस्तक दल द्वारा 02 बच्चों को गंभीर एनिमिया में चिन्हांकन कर ब्लड ट्रांस्फ्युजन हेतु तथा 02 अतिगंभीर कुपोषित बच्चें को एनआरसी में भर्ती कराये जाने हेतु रेफर किया गया।
आंगनवाडी केन्द्र धमनार एवं खिलचीपुरा पर आयोजित दस्तक अभियान का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान प्रथम दिवस ही 80 एवं 90 प्रतिशत बच्चों की स्कीनिंग होने पर कलेक्टर द्वारा दस्तक दलों की प्रशंसा की गई। दस्तक दल द्वारा 04 बच्चों को गंभीर एनिमिया एवं 01 अतिगंभीर कुपोषित बच्चें को रेफर किया गया। जिसमें से 01 बच्चे को जिला चिकित्सालय में ब्लड ट्रांस्फ्युजन भी किया गया। भ्रमण के दौरान जिला कार्यकम प्रबंधक श्री निलेश गर्ग, विकासखण्ड कार्यकम प्रबंधक श्री राकेश शर्मा एवं श्री अमित गोले उपस्थित थे।
#मन्दसौर
#Mandsaur

8
284 views