न्यू लुक सेंट्रल स्कूल परतापुर में कारगिल दिवस मनाया गया
आज न्यू लुक सेंट्रल स्कूल परतापुर में कारगिल दिवस बच्चों की गरिमामय उपस्थित के अंदर मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा प्रथम से कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने भाग लिया और कारगिल दिवस की महता को जाना । बच्चों ने कविताओं के माध्यम से ,गीत के माध्यम से तथा अच्छी सैनिकों की वेशभूषा धारण कर इस कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। साथ ही साथ विद्यालय के शिक्षक श्रीमान धर्मेश शास्त्री द्वारा भी बच्चों को कारगिल दिवस के बारे में बताया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा तथा एच आर प्रबंधक श्रीमान मोहित पाठक तथा समस्त स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कीर्ति शाह द्वारा किया गया।