logo

सुल्तानपुर थाना दोस्तपुर दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया गया

*✍️✍️ दोस्तपुर,थाना समाधान दिवस में मिले दस प्रार्थना पत्र दोस्तपुर थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह कानूनगो राम प्रकाश उपाध्याय,द्वारा तीन,मामले को किया निस्तारण और शेष के लिए दिए निर्देश*।

*सुल्तानपुर*

*✍️✍️थाना दोस्तपुर समाधान दिवस में दोस्तपुर परिसर में दिनांक 26 /7./2025/शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया कानूनगो, राम प्रकाश उपाध्याय राजेंद्र प्रसाद लेखपाल अंशु खरवार आदित्य विश्वकर्मा अभिषेक राम सभाजीत वर्मा दिलीप श्रीवास्तव लेखपाल सभी की अध्यक्षता में आयोजित उस कार्यक्रम में कुल 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए*
*दोस्तपुर थाना दिवस प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह उप निरीक्षक अनूप सिंह की मौजूदगी मैं ,दोस्तपुर, कानूनगो राम प्रकाश उपाध्यायऔर राजेंद्र प्रसाद लेखपाल आदित्य विश्वकर्म व,दीवान आशीष चौरसिया, कांस्टेबल,मोहित कुमार,मौके,पर पहुंच कर,तीन मामलों का निस्तारण किया शेष मामलों के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारी को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए दोस्तपुर थाना अध्यक्ष द्वारा कहा की यदि समस्याओं के समाधान में अतिरिक्त कर्मचारियों की आवश्यकता होगी तो टीम गठित कर समाधान कराया जाएगा इस अवसर पर राजस्व पुलिस सहित अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे*


28
811 views