logo

नेशनल हाईवे-43 पर सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मातम

नेशनल हाईवे-43 पर सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मातम

सीतापुर, 26 जुलाई।

नेशनल हाईवे क्रमांक-43 पर कदम चौक के समीप आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। नगर पंचायत सीतापुर के आजाद वार्ड क्रमांक-13 निवासी प्रेमनंद पैंकरा (35 वर्ष), पिता बलशु पैंकरा, सड़क पार कर दुकान की ओर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक पत्थलगांव की ओर जा रहा था और काफी तेज गति में था। ट्रक की ठोकर लगते ही युवक सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए ट्रक और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

इस दुखद हादसे से मृतक के परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है।

सीतापुर से सुनील गुप्ता की रिपोर्ट

293
5180 views