चार पहिया वाहन की RC गुम हो जाने के सम्बन्ध में सूचना।
*महत्वपूर्ण सूचना*
SERENE WHITE रंग की टाटा नैनो स्टेंडर्ड कार जिसका नंबर UK 08X2099 जिसका CHASSIS NUMBER MAT612206BKK..... और ENGINE नंबर 273MPFl07KYYK..... REGISTRATION HARIDWAR RTO UTTARAKHAND 29 फरवरी 2012 मॉडल जो मनोज कुशवाह के नाम पर थी अब वह उत्तराखंड नोटरी वकील द्वारा नीरज कुमार शर्मा निवासी पाडली मांडू धामपुर बिजनौर के नाम पर दर्ज है अब इस पर नीरज कुमार शर्मा का मालिकाना हक है और इसकी RC नीरज कुमार शर्मा द्वारा कही गुम हो गई है जिसके प्रमाण हेतु AAL INDIA MEDIA ASSOCIATION में इसको प्रकाशित किया जा रहा है।
अतः RC के स्थान पर यह समाचार पत्र मान्य हो।