राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज।
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर ऑल राजस्थान छात्रसंघ चुनाव संघर्ष समिति के आह्वान पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज बेहद निंदनीय है।
छात्रों की न्यायोचित मांगों को दमन और लाठीचार्ज से दबाना लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है। भाजपा सरकार को छात्र हित में संवेदनशीलता दिखाते हुए छात्रसंघ चुनाव तत्काल बहाल करने चाहिए।