logo

गुमला के नावाडीह पंचायत के ग्रामीणों के बीच अन्न वितरण

गुमला : सहयोग आशा ट्रस्ट एवं पुनीत ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को गुमला जिला के नवादी पंचायत के मकरों गांव आंगनबाड़ी केंद्र के प्रांगण में 25 ग्रामीणों के बीच पांच-पांच किलो चावल एवं आधा-आधा किलो दाल का वितरण किया गया ।
सहयोग आशा ट्रस्ट के अधिकारियों का स्वागत बुके एवं शाल उड़ाकर पुनीत ट्रस्ट के अधिकारियों ने किया , ग्रामीण चावल एवं दाल पाकर काफी खुश दिखे ग्रामीणों के बीच अन्य योजनाओं के बारे में सहयोग आशा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी , जिसमें शिक्षा दान महिलाओं एवं यूवतियों को सेनेटरी पैड वितरण की जानकारी , प्यारी बेटी सगुण योजना, मच्छरदानी एवं छाता वितरण, अंन्नादान योजना ।
अंन्नदान का लाभ पाने वाले में सुचित्रा बड़ा, देवंती कुमारी, पावेन बड़ा, समीद बाड़ा, शांति प्रकाश बड़ा, ,संगीता बड़ा ,विनीता बाड़ा ,सुंदर देवी ,गागी उराव, सुन्नू बाड़ा,  सुकुरमती कुमारी, लवलीन होड़पो ,  समनारो उराव, मुनि उरांव ,गंदोरी उराव, किशन उराव, सुखलाल उरांव ,रूनु उराव, अनीता टोप्पो ने लाभ उठाया । 
सहयोग आशा ट्रस्ट के संजय राम ,विजय उरांव, एवं पुनीत ट्रस्ट के पूनम लकड़ा ,  स्वंय एगेन्से लिस्का  कुंडलना, पावेंन बाड़ा, पूनम बड़ा,आदि लोग उपस्थित थे। 

30
2204 views