logo

नशा मुक्ति अभियन चुरहट क्षेत्र में एस डी ओ पी आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में निरंतर जारी

(सीधी) नशे से है दूरी है जरूरी के तहत यह अभियान लगातार चुरहट थाना प्रभारी के द्वारा हर रोज हर स्कूलों में एवं कॉलेज में छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति के तहत समझाइए जा रही है जिला पुलिस अधीक्षक एवं चुरहट एसडीपी आशुतोष द्विवेदी मार्गदर्शन सन में चुरहट थाना प्रभारी दीपक बघेल के द्वारा यह कार्यक्रम 15 जुलाई से 30 जुलाई तक लगातार नशा मुक्ति के तहत अभियान पूरे पुलिस जल बोल के साथ चुरहट थाना अंतर्गत एवं और भी छात्र-छात्राओं के बीच समझाइए दिया जाता है अपराध संबंधित एवं छात्र-छात्राओं को अगर तुम्हारे मोबाइल में कोई फोन करता है और आधार कार्ड नंबर मांगता है उनको ना दें इस समय फ्रॉड कंपनियां कहीं में कहीं पता लगाकर पैसा निकाल लेती हैं इसीलिए आप लोग सावधान रहें कोई अगर आपके पास फोन करता है नजदीकी थाने में सूचना जरूर दें यह नशा मुक्ति अभियान आज चुरहट रॉयल पब्लिक हाई स्कूल एवं दूसरे दिन विंध्या अकैडमी हाई स्कूल में एवं कन्या हाई स्कूल चुरहट में लगातार नशा मुक्ति का आयोजन किया जा रहा है एवं महिला बाल विकास आंगनबाड़ी केंद्र में भी जांच पुलिस बाजार कर नशा मुक्ति का अभियान भी आज किया गया आज वार्ड क्रमांक 1 में आंगनबाड़ी केंद्र में नशे से रहना है दूरी है जरूरी का अभियान किया गया यह जानकारी मानिक लाल गुप्ता द्वारा मौके पर पहुंच कर लिया गया

14
714 views