logo

प्रखंड के सभी विधालयों में 9 से 14 वर्ष के बालिकाओं को गर्भाशय के कैंसर से बचाव हेतु HPV का टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया जायेगा

आज दिनांक 26/07/2025 को बेलछी प्रखंड के प्रर्थमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में BLTF मीटिंग का आयोजन किया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से HPV(ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीकाकरण पर चर्चा किया गया जिसके तहत प्रखंड में अवस्थित सभी विद्यालयों में जहां 9 वर्ष से 14 वर्ष की बालिकाओं को HPV टीकाकरण से प्रतिरक्षित करना है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ऋतु कुमारी के द्वारा बताया गया कि HPV के टीकाकरण करवाने से बालिकाओं में गर्भाशय का केंसर होने का खतरा नहीं होता है तथा यह बालिकाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बहुत ही जरूरी है
तथा इसके लिये प्रखड स्तर पर माइक्रोप्लान बनाकर HPV टिकाकरण का कार्य करवाना सुनिश्चित किया जाना है।
इसके अलावा प्रखंड के गांवों को चिन्हित कर स्वास्थ्य कैम्प लगवाने की भी चर्चा की गई जिसके तहत प्रवासी मजदूर जो अपने घर को वापस आये है उन्हें स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जा सके।
मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा बताया गया कि HPV का वैक्सिनेशन बहुत ही जरूरी है ताकि भविष्य में हमारे यहां लड़कियों को गर्भाशय का खतरा नही हो सके यह सरकार के द्वारा बहुत ही अच्छा पहल है जिसे हम सब को मिलकर करवाना है।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड में अवस्थित सभी विधाल्यो का लिस्ट सौप गया एवं विधालय के नोडल पर्सन का भी नाम को जारी करने की बात कही गयी है और इस कार्यक्रम में हरसंभव सहयोग की बात कही गयी। बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गौरव कुमार महिला पर्यवेक्षिका रजनी कुमारी,प्रखंड लेखा प्रबंधक चंदन कुमार,प्रखंड समन्यवयक(पीसीआई) नवकुंज कुमार,WHO मॉनिटर भुनेश्वर कुमार,डाटा ऑपरेटर मुन्ना कुमार, सहयोगी सतीश कुमार उपस्थित रहे।

1
491 views