logo

सार्वजनिक भवनों का गिरना और टूटना सिर्फ स्कूल, हॉस्पिटल,पुल और सड़को तक ही क्यो ??

निशब्द हू
कभी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कलेक्टर का ऑफिस क्यों नही गिरता ?
कभी विधायिका या विधायक का भवन, मंत्री जी का ऑफिस , सचिवालय क्यों नही गिरता ? मेरी मंशा गिरने गिराने की कभी नहीं है यह स्वाभाविक सवाल सरकार से ही पूछता हूं?
सार्वजनिक भवनों का गिरना और टूटना सिर्फ स्कूल, हॉस्पिटल,पुल और सड़को तक ही क्यो ??
संसद विधानसभाओं और कलेक्ट्रेट के भवनों को गिरने से पहले नयी बना दी जाती है फिर स्कूल, सड़क, पुल और हॉस्पिटल के गिरने दुर्घटना हादसों का इंतजार क्यो ???
स्कूलों के पुराने जर्जर जीर्ण-शीर्ण हालत भवनों का मुआयना कर नये मानकीकृत भवनों का निर्माण करें सरकार!!!
निःशब्द भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर मौजूदा हालिया स्कूल भवन भरभरा कर छत सीलिंग गिरने से हुई स्कूली छात्रों की असामयिक मार्मिक मृत्यु से आक्रोशित और आहत हूॅ।
#PMOIndia #cmrajasthan
योगेश जैन संपादक टीकमगढ़

15
315 views