
चांपानेर में राधा कृष्ण वाटिका व विद्यालय के बीच सड़क निर्माण का विरोध करने गिरते पानी में सैकड़ों की संख्या में धाकड़ समाज के लोग खाचरोद तहसील कार्यालय पहुंचे।
खाचरोद - ग्राम चांपानेर में स्थित राधा कृष्ण वाटिका व विद्यालय के मध्य से जबरन सड़क निकाले जाने के विरोध में धाकड़ समाज के लोगों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। समाज के लोगों ने सरपंच पर व्यक्तिगत राजनीतिक द्वेष के चलते गांव का वातावरण तनावपूर्ण बनाने का आरोप लगाया है।
धाकड़ समाज ने वैकल्पिक मार्ग की मांग की है और कहा है कि वर्तमान सड़क निर्माण से दुर्घटनाएं बढ़ जाएंगी, बच्चों का खेल मैदान खत्म हो जाएगा और धार्मिक-सामाजिक कार्य भी बंद हो जाएंगे। समाज ने मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित मार्ग से सड़क निर्माण की मांग की है। इस दौरान श्री धाकड़ महासभा युवा संघ के जिला अध्यक्ष नारायण जी मंडावलिया, महासभा जिला अध्यक्ष शंकरलाल जी मंडावलिया,जिला महामंत्री अजय जी वक्तरिया, मुकेश जी मंडावलिया नारायण जी मेहता,बद्रीलाल जी पटेल, बद्रीलाल जी खमोरिया, रामलाल जी संगीतला, हीरालाल सालित्रा ,हेमंतलाल सालित्रा,दुर्गालाल जी नांदेड, बाबूलाल जी काका, मदनलाल जी वाक्तरिया,ईश्वरलाल जी कासनिया, बाबूलाल जी वाक्तरिया, समरथ जी वाक्तरीया, शांतिलाल जी खमोरिया, आसाराम जी ओरा,भरतलाल जी ओरा ,कन्हैयालाल जी अटोलिया, कन्हैयालाल जी नायमा, मोहनलाल जी भंडारी,मांगीलाल जी खमोरिया,नर्सिंगलाल जी खामोरिया ईश्वरलाल जी कासनिया,रामचंद्र जी सगीत्रा,महेश जी भंडारी प्रकाश जी अटोलिया, मनोहरलाल जी खटोलिया आदि सैकड़ों की संख्या में धाकड़ समाजजन मौजूद थे।