logo

बिहार पत्रकार पेंशन सम्मान योजना: किन लोगों को मिलेंगे 15000 रुपए, इन शर्तों को करना होगा पूरा

बिहार पत्रकार पेंशन सम्मान योजना: किन लोगों को मिलेंगे 15000 रुपए, इन शर्तों को करना होगा पूरा

नन्द कुमार सिंह /ब्यूरो चीफ, राष्ट्रीय प्रसार

पटना /बिहार -----:बिहार सीएम नीतीश कुमार ने पहले से चली आ रही पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की राशि को बढ़ाकर दोगुने से भी अधिक कर दिया है. इस योजना में उन पत्रकारों को आर्थिक सहायता मिलेगी जो राज्य सरकार के द्वारा तय किए गए मानदंड को पूरा करेंगे. इस योजना से संबंधित जानकारी सूचना और जनसंपर्क विभाग के आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शनिवार को पत्रकारों के लिए पूर्व से चल रही घोषित पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की राशि के बारे में बड़ी जानकारी दी गई. सीएम नीतीश कुमार ने इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि को करीब दो गुना किए जाने की जानकारी दी है. इस योजना के तहत पहले जितनी राशि मिला करती थी, अब उसमें करीब ढाई गुना की वृद्धि कर दी गई है.
इस पत्रकार सम्मान पेंशन योजना को प्राप्त करने वाले पत्रकारों के लिए कई मानदंड निर्धारित किए गए हैं. इन मानदंड को पूरा करने वाले सेवानिवृत्त पत्रकार ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. दरअसल, इस पत्रकार सम्मान योजना का उद्देश्य पत्रकारों को राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई वित्तीय सहायता का लाभ देना है.

सरकार द्वारा तय किए गए मानदंड

इस योजना में उन पत्रकारों को आर्थिक सहायता मिलेगी जो राज्य सरकार के द्वारा तय किए गए मानदंड को पूरा करेंगे. आवश्यक मानदंडों अनुसार आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए. साथ ही साथ उसके पास पत्रकारिता में 20 साल का अनुभव होना चाहिए. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 60 वर्ष होनी चाहिए. आवेदक आईपीआरडी द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए तथा उसके प्रमाण पत्र राज्य सरकार के द्वारा सत्यापित होने चाहिए. इसके अलावा सबसे खास बात यह की आवेदक की सेवा अवधि के दौरान 20 साल निरंतर पीएफ कटा होना चाहिए और संस्थान का अपॉइंटमेंट लेटर, रिलीविंग लेटर और प्रमाण पत्र भी होना चाहिए.

इनकी भी होगी जरूरत
आवेदक के पास आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, बैंक के खातों का विवरण, बैंक की खाता संख्या, ब्रांच का नाम और आईएफएससी कोड भी होना चाहिए.

जीतन राम मांझी ने की थी शुरुआत

दरअसल, इस योजना की शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने 2014 में की थी. उन्होंने बिहार के पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शुरू करने और पटना समेत राज्य के सभी जिलों में प्रेस क्लब भवन बनाने की घोषणा की थी. हालांकि तब पेंशन के लिए छह हजार रुपए प्रति माह निर्धारित किए गए थे. इसी राशि में सीएम नीतीश कुमार ने करीब दोगुनी से भी ज्यादा की वृद्धि की है. अब इस योजना के तहत अर्हता पूरा करने वाले पत्रकारों को अब पंद्रह हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे. वर्तमान में 50 के करीब पत्रकारों को इस योजना का लाभ मिल रहा था.

ऑफलाइन करना होगा जमा

इस योजना का लाभ लेने के लिए इन मानदंडों को पूरा करने वाले पत्रकार अपनी आवेदन को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में ऑफलाइन मोड में जमा कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा सकता है. इस संबंध में मुकम्मल जानकारी सूचना और जनसंपर्क विभाग के आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.

39
895 views