मकराना के निर्दशानुसार 26 जुलाई 2025 को मकराना मुख्यालय पर भारतीय स्टेट बैंक विशेष लिटिगेशन लोक अदालत का आयेजन किया
माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति मकराना के निर्देशानुसार अनुसार 26 जुलाई 2025 को मकराना मुख्यालय पर भारतीय स्टेट बैंक की विशेष प्री लिटिगेशन लोक अदालत का आयोजन किया गया विशेष लोक अदालत में मकराना मुख्यालय पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की तीन शाखों के शाखा प्रबंधक की ओर से 100 प्रीलिटिगेशन प्रकरण पेश हुए जिनमें अध्यक्ष महोदय द्वारा समझाइश करते हुए निस्तारित किए गए प्रकरणों में 17 लाख ₹20000 का अवार्ड पारित किया गया लोक अदालत में भारतीय स्टेट बैंक गोडावास के शाखा प्रबंधक श्वेता सिंह एसबीआई शिव चौक के शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश एसबीआई शाखा बाजोली की ओर से परितोष भार्गव उपस्थित हुए लोक अदालत में पैनल अधिवक्ता श्री तलत हुसैन हनीफी एवं बैंक की ओर से अधिवक्ता श्री दिनेश सोनी व विधिक लिपिक विश्राम मीणा, गुमानाराम, मुराद खां आदि उपस्थित थे