
प्रखंड कार्यालय परिसर में बाइक लगाने की बनी स्टैंड।
प्रखंड कार्यालय परिसर में बाइक लगाने की बनी स्टैंड।
खिंची गई तस्वीरों में आने जाने वाली रास्ते के पास भी है बाइक खड़ी।
प्रखंड विकास पदाधिकारी भी उसी कहानी में है शामिल जैसा चलते आया है अबतक वैसे ही चलने देते है।
खबर के मुताबिक गुरुआ ब्लॉक परिसर में बाइक लगाई जा रही हैं। इसपर उच्च अधिकारी की भी मर्जी शामिल हैं।आखिर क्या वजह हो सकती हैं कि बाइक परिसर के अंदर लगाने की बाइक लगाने से धूल फर्स पर आ जाती रास्ते की गंदी कीचड़ धूल प्रखंड के अंदर आती हैं पर कोई पदाधिकारी इसपर रोक नही लगाते क्योंकि बहुत से कर्मचारियों की बाइक भी लगती हैं। साफ सफाई को लेकर सरकार की पहल को नजरअंदाज कर।खुद की मनमानी पर अधिकारी उतरे हुए हैं।आपको बता दें कि गार्ड भी ब्लॉक पर डिप्टी पर रहते है। पर उनका काम है सिर्फ जो हो रहा है उसको देखते रहने की कहा गया है न कि जैसा चल रहा है चलने दो।प्रखंड कार्यालय परिसर के अंदर बाइक लगाना क्या सही है।आखिर क्या मजबूरी है।जबकि चार दीवारी के अंदर काफी जगह है इसके बावजूद भी समझदार लोग कर्मचारी लोग अधिकारी के आखो के सामने अपनी मनमानी ढंग से कीचड़ धूल लगी बाइक के टायर में वैसे ही लाकर खड़ी करते है।इसपर प्रखंड विकास पदाधिकारी भी लगता है कि वही कहानी में जैसा चल रहा है चलने देते हैं।