योगी जी को भगवान मानता हु
कल पूरे देवी पाटन मंडल के जन प्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मिले। सभी अपने अपने क्षेत्र के विकास को लेकर सीएम से चर्चा करने का दावा भी कर रहे हैं लेकिन किसी ने भी शिवम पांडेय और निजी स्कूलों की मनमानी का मुद्दा नहीं उठाया। यह कहने की हिम्मत भी नहीं कि हमारे जिले का युवा उन मुद्दों को लेकर आपसे मिलने आया था जो सीधे अभिभावकों से जुड़ा है। अभिभावक यानि मतदाता। यदि यही मतदाता रूठ गया न, तो फिर आपकी नैया कौन पार लगायेगा? विचार करिए।
मुख्यमंत्री जी, आपको शिवम पांडेय से मिलना चाहिए था क्योंकि वह युवा देवी पाटन मंडल ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के अभिभावकों की आवाज बनकर गया था। यह पूरे प्रदेश का ज्वलंत मुद्दा है। इसे चिंगारी मत बनने दीजिए। वरना-
#लगेगी_आग_तो_आयेंगे_कई_घर_जद_में,
#यहां_पे_सिर्फ_हमारा_मकान_थोड़ी_है।।
छात्र पंचायत Shivam Pandey Hamara Gonda UP MYogiAdityanath Chief Minister Office Uttar Pradesh Amrit Vichar @highlight