logo

भारतीय मजदूर संघ जिला जयपुर द्वारा भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस तथा 70 वर्ष की यात्रा "शून्य से शिखर की ओर" के उपलक्ष्य में एक वाहन रैली का आयोजन किया गया l

आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को भारतीय मजदूर संघ जिला जयपुर द्वारा भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस तथा 70 वर्ष की यात्रा "शून्य से शिखर की ओर" के उपलक्ष्य में एक वाहन रैली का आयोजन किया गया l यह है रैली एनबीसी कंपनी हरिपुरा से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक गवर्नमेंट हॉस्टल पर संपूर्ण होकर आम सभा में परिवर्तित हो गई l.

भारतीय मजदूर संघ जयपुर जिले की एनबीसी मजदूर यूनियन, विद्युत, जलदाय,परिवहन फेडरेशन, एंबुलेंस यूनियन ,थडी ठेला यूनियन, जल महल चौपाटी सहित जयपुर जिले की समस्त यूनियन के कर्मचारी एवं पदाधिकारीयो ने भाग लिया l एंबुलेंस यूनियन की 100 से ज्यादा एम्बुलेंस रैली के साथ चल रही थी l दोपहिया वाहनों एवं चौपहियां वाहनों पर भारतीय मजदूर संघ के झंडा लगाकर चल रही रैली में कार्यकर्ता भारतीय मजदूर संघ से संबंधित नारे लगा रहे थे l
शहीद स्मारक पर रैली को भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक जयंतीलाल जी ने संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ के शून्य से शिखर तक के सफर पर विस्तार से बताया तथा सभी यूनियन के पदाधिकारीयों का आवाहन करते हुए कहा हमारा सफर जारी रहेगा और इसे असंगठित क्षेत्र तक विस्तृत करते हुऎ आगे ले जाना है l
सिविल लाइंस क्षेत्र के विधायक गोपाल शर्मा ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि मुझे आप मजदूर संघ का कार्यकर्ता ही समझना तथा विश्वास दिलाया कि जहां भी आप लोगों को मेरी आवश्यकता पड़ेगी आपका गोपाल शर्मा आपके बीच में होगा l हर प्रकार की समस्या के समाधान मैं अग्रणी भूमिका में रहूंगा l
अंत में अपने अध्यक्षीय भाषण में जिला अध्यक्ष श्री रणजीत सिंह गुर्जर ने रैली में पधारे सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारीयों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आशा व्यक्त की कि भविष्य में जब भी आपको राष्ट्र कार्य हेतु याद किया जाए इसी प्रकार आपका सहयोग मिले ऐसी कामना करता हूं तथा आज के कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा l

14
1720 views