logo

वन परिक्षेत्र देवगढ़ के वनपाल वर्दी में पी रहे है महुआ शराब बना वीडियो और भूमि अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान गाली गलौच एवं अराजकता फैलाने का आरोप

कोरिया वन मंडल के देवगढ़ वन परिक्षेत्र के निग्नोहर हर्राडीह के दरोगा ड्यूटी के दौरान वर्दी में ही पेड़ की छांव में महुआ शराब का सेवन करते खुफिया कैमरे में कैद हो गए. अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वही ग्रामीणों का आरोप है कि ये दोनों दरोगा ड्यूटी के दौरान महुआ शराब का सेवन कर रहे थे, तभी कुछ युवा ग्रामीण मोबाइल का कैमरा ताने इनके बैठकी में जा धमके और पूरा दृश्य कैमरे में कैद कर लिया. कैमरा देख दोनों दरोगा भाग खड़े हुए एक युवक महुवा शराब से भरी बोतल को सूंघ कर वीडियो में चिल्लाता हुआ नजर आ रहा है, कि महुआ शराब पी रहे हो. दोनों दरोगा मुह बंद कर कार्य स्थल की ओर चलते बने, कैमरा ताने युवा ग्रामीण भी उन्हें पीछा करते रहे, पर चुप्पी दोनों दरोगा ने नही तोड़ी इसका मतलब साफ है. ग्रामीण युवा के इस कृत्य का विरोध दोनों दरोगा ने नही किया मतलब वर्दी पहन कर दारू ही पी रहे थे.

95
3765 views
1 comment