logo

खेत जुताई करते समय कई सौ वर्ष पुरानी मिली मूर्ति

सिद्धार्थनगर जिले में डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के थाना भवानीगंज के देईपार गांव में शुक्रवार शाम को खेत जुताई के समय कई सौ वर्ष पुरानी रोड के किनारे खाई में मिली प्राचीन प्रतिमा।
जुताई करने वाले किसान सुखराम ने प्रतिमा को घर लाकर पूजा अर्चना शुरू कर दी।
मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई लोक कयास लगने में जुटे हुए हैं।
देईपार निवासी सुखराम ने बताया कि गांव के उत्तर पश्चिम कोने पर रोड के किनारे खाई में मां पार्वती जी का मूर्ति मिला है। जो कई वर्ष सौ वर्ष पुराना प्रतीत होता है।
सुखराम ने प्रतिमा को घर लाकर पूजा पाठ शुरू कर दी है प्रतिमा को देखने और दर्शन पूजन करने के लिए ग्रामीण भी जुटने ने लगे हैं।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के लोगों ने बताया करीब 560 बस पूर्व में यहां महेश्वर नाथ मंदिर का निर्माण कराया गया था।
गांव के लोगों द्वारा बताया गया यहां स्थिति महेश्वर नाथ मंदिर का बड़ा महत्व है यहां कार्तिक पूर्णिमा एवं महाशिवरात्रि पर मेला लगता है। यहां दूर दराज से श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण करने व मुंडन संस्कार करवाने के लिए आते हैं।

60
15804 views