पैदल कांवड़ संध यात्रा खोरु हमीरपुरा दसरासर मनासीया का भव्य स्वागत
पैदल कांवड़ संध यात्रा खोरु हमीरपुरा दसरासर मनासीया का भव्य स्वागत -कुदन स्थित काली कमली वाले बाबा के आश्रम मे लोहार्गल से कांवड़ लाकर हमीरपुरा खोरु मनासीया दसरासर मंदिर में चढ़ाने वाले पैदल कांवड़ संध कांवड़ियों का कुदन आश्रम में पहुंचने पर आश्रम सेवा समिति द्वारा हर साल की भांति इस वर्ष भी उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके लिए चाय नाश्ता व भोजन की व्यवस्था कुलदीप सुंडा एण्ड पार्टी द्वारा की गई रातभर आश्रम में विश्राम वआराम करने के बाद सुबह वहां डिजे पर नाचते हुए रवाना हुए। कांवड़ियों में व अनेक छोटे बच्चे औरतें बच्चियां बड़े बुजुर्ग यात्री भी आदि शामिल रहे। ख़ास बात देखने में यह रही की एक छोटा सा बच्चा प्रियांशु का होंसला भी काबिले तारीफ रहा। आईना सुशील अमृता कोमल कमल सूमितरा निकिता आदि कांवड़ियों का जत्था दोपहर में रवाना हुआ।