logo

चुनावी चौपाल लगाकर स्वीप आइकॉन डा. मानव ने वोटरों को किया जागरूक

हिलसा(नालंदा)। आने वाले विधान सभा के चुनाव को देखते हुए आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव द्वारा स्वीप गतिविधियाँ लगातार चलायी जा रही है। गाँव - शहर के मतदाताओं को उनके अधिकार के बारे में बताते हुए उनसे बंपर वोटिंग की अपील की जा रही है ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके। रविवार को डा. मानव १७५ विधान सभा क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गाँव पहुँचे जहां चुनावी चौपाल लगाकर मतदाताओं को निर्वाचन के प्रति जागरूक किया। चुनावी चौपाल में दर्जनों युवा एवं बुजुर्ग मतदाताओं ने सक्रियता पूर्वक हिस्सा लेते हुए लोक तंत्र को मज़बूत करने का संकल्प लिया। इस दौरान स्वीप आईकॉन मानव ने लोगों से कहा कि आप अगर स्वच्छ सरकार का गठन करना चाहते है तो वोट का चोट करना होगा और प्रतिशत को भी बढ़ाना होगा। जिस इलाक़े का वोटर जागरूक रहता है उस क्षेत्र का विकास भी तेज़ी से होता है . लोभ लालच , जाँत पात से ऊपर उठकर भयमुक्त होकर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लीजिए और अपनी पसंद की सरकार बनाइए। उन्होंने ख़ासकर युवाओं से आह्वान किया कि अन्य ग्रामीणों को भी प्रेरित करते हुए उन्हें वोटिंग के प्रति जागरूक करें। देश के लोक तंत्र को तभी असली ताक़त मिलेगी जब सभी वोटर अपने अधिकार और कर्तव्य को समझेंगे .इसी क्रम में मतदाता सूची सत्यापन को लेकर भी चर्चा हुई तथा छूटे हुए लोगों का नाम शीघ्र जुड़वाने की बात कही गई।

46
1553 views