logo

युवा कल्याण विभाग द्वारा वितरित की गयी खेल प्रोत्साहन सामग्री हमीरपुर जिले के अब्दुल सभागार में वितरित की गयी खेल सामग्री

युवा कल्याण विभाग एवम, प्रादेशिक विभाग दल द्वारा किया गया खेल प्रोत्साहन सामग्री का वितरण

युवक मंगल दल एवम महिला मंगल दलों को दी गयी खेल सामग्री
मंगल दलो के युवक, युवतियां खेल सामग्री पाकर हुये खुश
आज हमीरपुर के कलेक्ट्रेट में अब्दुल कलाम सभागार में युवक मंगल दल एवम महिला मंगल दलों को युवा कल्याण विभाग एवम प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा खेल प्रोत्साहन सामग्री का वितरण किया गया जिससे विकास खंड-कुरारा , मौदहा, सुमेरपुर, मुस्करा
ब्लाक के मंगल दलों एवम महिला मंगल दलों को सामग्री वितरित की गयी
कार्यक्रम का संचालन जिला युवा कल्याण अधिकारी राहुुल सिद्धार्थ
एवम क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अजय कुमार वर्मा की देख रेख में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, विशिष्ट अतिथि राठ विधायिका मनीषा अनुरागी , हमीरपुर चैयरमैन कुलदीप निषाद रहे साथ ही एडीएम एवम जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अजय कुमार वर्मा ने युवक मंगल दल के कार्यो के बारे मे जानकारी दी साथ ही दलों के लोगों से सामाजिक भागीदारी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये जागरूक किया उन्होंने कहा कि युवक मंगल दल ग्रामीण क्षेत्रों मे दबी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने व आगे बढ़ने मे सहयोग करे एवम समाज मे युवाओ को एवम समाज के अन्य लोगों को वृक्षारोपण ,जल संरक्षण, रक्त दान, जैविक खेती, व्यायाम, महिला को उनके अधिकारो की जागरूकता जैसे कार्यक्रमों के लिये बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये प्रोत्साहित किया
रिपोर्ट
मृदुल कांत पाठक
क्राइम ब्यूरो चीफ
भारत नेशन

24
976 views