logo

बस्सी SDM गरिमा शर्मा ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला रैगरान द्वितीय का किया निरीक्षण, जर्जर कमरों की स्थिति पर जताई चिंता

बस्सी, जयपुर: बस्सी उपखंड अधिकारी (SDM) गरिमा शर्मा ने आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला रैगरान द्वितीय का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण सामाजिक कार्यकर्ता राजाबाबू रैगर द्वारा विद्यालय के जर्जर कमरों की सूचना दिए जाने के बाद किया गया। SDM ने मौके पर पहुंचकर पाया कि विद्यालय के कमरों की स्थिति अत्यंत दयनीय है और वे कभी भी गिर सकते हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा को गंभीर खतरा है।
विद्यालय में केवल एक ही कमरा सही स्थिति में बचा है, जिसमें स्कूल और आंगनबाड़ी दोनों के बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं। बाकी सभी कमरे जीर्ण-शीर्ण हो चुके हैं, उनकी छतें लटक रही हैं और उनसे पानी टपकता है।
SDM गरिमा शर्मा ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बच्चों को क्षतिग्रस्त कमरों से दूर रखने के निर्देश दिए और जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। उनके निरीक्षण के कुछ ही देर बाद शिक्षा विभाग से ACBO दिलीप जी और रामनिवास मीना ने भी विद्यालय का दौरा किया और तत्काल उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला रैगरान द्वितीय के SMC अध्यक्ष सुशील भरण्डा, सामाजिक कार्यकर्ता राजाबाबू रैगर, संगीता भरण्डा, अशोक सिंघाड़िया सहित कई मोहल्लेवासी उपस्थित रहे। सभी ने प्रशासन से जल्द से जल्द इन जर्जर कमरों की मरम्मत या पुनर्निर्माण की मांग की है ताकि बच्चों को सुरक्षित और उचित वातावरण में शिक्षा मिल सके।

20
2803 views