logo

"प्रकृति भगवान की सुंदर सौगात है। इसका जतन करना प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है " - डॉ. महेश वैद्य, संस्थापक व अध्यक्ष, मानव उत्थान मंच

मानव उत्थान मंच, फ्रेंड्स आफ़ द सीटी एवं ग्रेट नाहर सिंह पार्क समिति बल्लभगढ़ ने अटल पार्क सैक्टर 02 और नाहर सिंह पार्क नियर बस स्टेंड पर समाज सेवी महेश कुमार 'वैद्य'के आह्वान पर पौधारोपण किया जिसमें वन विभाग हरियाणा द्वारा निशुल्क पौधे प्रदान किये गयें
हार सिंगार, गुड़हल, कैम्पस, मधुमेह नासनी, निर्गुंडी,सनी आदि के पौधे मुख्य रूप से लगाएं गये, मानव उत्थान मंच के संस्थापक अध्यक्ष ने बताया कि पिछले बीस वर्षों से प्रतिवर्ष हमारी संस्था पौधारोपण करती है, उसके बाद इनकी पूरी देखभाल करना, समय-समय पर पानी देना, ट्री गार्ड की व्यवस्था करना हमारा कर्तव्य है जो हम सभी साथी पूरी निष्ठा से करते हैं, क्यूंकि पेड़ पौधों में भी प्राण होते हैं और ये मानव जीवन के लिए आक्सीजन के साथ साथ अनेकों जरुरतों की पूर्ति करतें हैं, इसलिए हमें इनसे प्रेम करना चाहिए,लगाव बरकरार रखना चाहिए क्योंकि (नेचर इज द गिफ्ट आफ गाड) पृकृति भगवान की सुंदर सौगात है। राजेश गुप्ता, ओमप्रकाश मनचंदा,सुनील बंसल,प्रेम नारायण प्रधान, पुरुषोत्तम शर्मा, दिनेश प्रसाद,नीरज ठाकुर, दिनेश शर्मा, धर्मवीर पंडित, सौरभ अग्रवाल, अंकित गोयल,अनुज शर्मा, श्रेष्ठ तंवर, महेश गोयल आदि साथियों ने विशेष भूमिका निभाई।
किसी पब्लिसिटी या धन अर्जित के उद्देश्य से यह पोस्ट नहीं डाली,केवल आगामी पीढ़ी जागरूक हो, इसलिए यह पोस्ट भेज रहें हैं, धन्यवाद।
विनम्र निवेदन:हम चाहते हैं हमारे सभी भाई बहन अवश्य पौधारोपण करें,एक पेड़ मां के नाम का नारा हमारे प्रधानमंत्री जी भी देते हैं।
"आइए एक पेड़ लगाएं। मानवता का फर्ज निभाएं।।"

18
495 views