logo

106 वी वाहिनी RAF में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, 87वाँ स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन


जमशेदपुर के सुंदर नगर थाना अंतर्गत दिनांक-27/07/2025 को केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 87वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 106वीं वाहिनी RAF , सुंदरनगर, जमशेदपुर द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कमांडेंट श्री राजीव कुमार , द्वितीय कमान अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बलिदानी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उन्हें ससम्मान सलामी दी गई।

इस अवसर पर वाहिनी में सैनिक सम्मेलन का आयोजन हुआ , जिसमें
कमांडेंट श्री राजीव कुमार ने अपने संबोधन में बल के गौरवशाली इतिहास, अनुशासन, समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की तथा जवानों के मनोबल को और सशक्त करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक सायकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शाम में सभी जवानों ने खेल का भी आनंद लिया ।
समारोह के सांस्कृतिक भाग में जवानों के द्वारा देशभक्ति गीतों, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

दिन का समापन ‘बड़ा खाना’ के आयोजन के साथ हुआ ।

यह समारोह बल की परंपराओं, संस्कृति एवं वीरता का प्रतीक बनकर सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।

3
102 views