logo

सफीदों में अस्पताल संचालक की हत्या के मामले में पुलिस की कई टीमें कार्रवाई में जुटी

सफीदों (सचिन गर्ग): सफीदों में निजी अस्पताल संचालक विकास शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों को पकड़ने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। इस मामले को ट्रेस करने के लिए पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं। एसपी जींद कुलदीप सिंह व डीएसपी सफीदों गौरव शर्मा के साथ-साथ डिटेक्टिव स्टाफ जींद, सीआईए स्टाफ सफीदों व जींद, सिटी थाना के अलावा पुलिस की कई एजेंसियां हरियाणा ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस हत्याकांड में पुलिस फॉर्च्यूनर गाड़ियों की लोकेशन को ट्रेस कर रही है। इसके साथ-साथ जिन भी व्यक्तियों द्वारा एक-दूसरे को फॉर्च्यूनर गाड़ी बेची जा रही है उनसे भी पुलिस की टीमें पूछताछ कर रही हैं।

इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी व शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का भी बयान सामने आया है। सीएम नायब सैनी ने कहा कि किसी भी सूरत में विकास शर्मा के हत्यारों को बख्सा नहीं जाएगा और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में मृतक विकास कुमार की मां रामरती ने रोते ही मीडिया को बताया कि यह मामला 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने का है। फिरौती नहीं देने के कारण ही उसके लड़के की हत्या की गई है। मृतक के पिता शिवकुमार शर्मा ने पुलिस को दिए अपने ब्यान में मृतक विकास शर्मा के साथ मौजूद अस्पताल संचालक व एक अन्य पर ही साजिश रचकर उसके बेटे की हत्म्या करवाने के आरोप लगाए है। उसके बाद पुलिस ने लीलावती अस्पताल के संचालक अनिल कुमार व उसके रिश्तेदार यशपाल उर्फ हैप्पी को नामजद करते हुए 6 अन्य के खिलाफ हम्त्या का मामला दर्ज किया था। वहीं पुलिस इस हत्या को रोड रेज के साथ जोड़कर देख रही है। हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही इस हत्याकांड का सही से खुलासा हो पाएगा।


क्या था मामला जानिए
विदित रहे कि सफीदों के रामपुरा रोड़ पर एक निजी अस्पताल संचालक गांव मुआना निवासी विकास शर्मा की देर रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी थी। वहीं इस हमले में एक अन्य अस्पताल संचालक अनिल शर्मा निवासी गांव गोली (करनाल) व उसका रिश्तेदार यशपाल उर्फ हैप्पी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मिली जानकारी के अनुसार मृतक विकास शर्मा सफीदों के खानसर चौंक पर पिछले 5-6 साल से अनुज मल्टी स्पेशिलिटी प्राइवेट अस्पताल चलाता था। सायं को वह लीलावती अस्पताल संचालक अनिल शर्मा व एक अन्य यशपाल उर्फ हैप्पी वि किसी काम से असंध की तरफ गया था। जब वे वापिस लौट रहे थे तो नगर के रामपुरा रोड़ पर फोरच्यूनर गाड़ी में सवार बदमाशों ने उनकी कार को घेरकर उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में कार में बैठे तीनों लोग घायल हो गए। घायलों को सफीदों के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां से उनकी गंभीरावस्था को देखते हुए उन्हे प्राथमिक उपचार देकर पानीपत रेफर कर दिया गया। रास्ते में विकास शर्मा ने दम तोड़ दिया। जबकि दो अन्य घायलों को पानीपत में एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

0
0 views
1 comment