logo

कल निकाली जाएगी बिरमावल से बिलपांक विरुपाक्ष महादेव कावड़ यात्रा, कावड़ यात्रा नवग्रह मंदिर से सुबह 9:00 बजे प्रारंभ होगी।

रतलाम/बिरमावल: सावन माह के तीसरे सोमवार को कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। कावड़ यात्रा बिरमावल नवग्रह मंदिर से प्रारंभ होकर बिलपांक विरुपाक्ष महादेव जाएगी इसमें गांव की महिला, पुरुष, युवक-युवतियां सभी लोग सम्मिलित होंगे।

सभी शिव भक्त कावड़ यात्री नवग्रह मंदिर बावड़ी चौक से गंगाजल लेकर विरुपाक्ष महादेव बिलपांक पहुंचेंगे, और बाबा विरुपाक्ष महादेव का जलाभिषेक करेंगे। इस दौरान रास्ते में कावड़ यात्रा का स्वागत, नास्ता, चाय व पानी की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी।

10
246 views