
स्नेहिल मुलाकात*
विधायक डॉ सुनील पटेल जी
*स्नेहिल मुलाकात*
आज *अजगरा विधानसभा क्षेत्र* के *ग्राम – नंदापुर* के निवासी *सक्रिय सदस्य* अपना दल "एस" *श्री नागेंद्र पटेल जी* के *नंदापुरपुर* स्थित *आवास* पर *स्नेहिल मुलाकात* कर *चाय* के *दौरान संगठनात्मक चर्चा* कर *नागेंद्र पटेल जी* सहित *परिवार जनों* का *कुशलक्षेम* जानते *लोकप्रिय* तथा *जनप्रिय विधायक* रोहनिया *डॉ. सुनील पटेल जी* ( प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल "एस" )
गरिमामय उपस्थिति :–
*श्री जय सिंह पटेल जी* ( प्रदेश अध्यक्ष छात्र मंच ) , *श्री पंकज वर्मा जी* ( सक्रिय सदस्य तथा ग्राम प्रधान कृष्णापुर ) , *श्री विकास वर्मा जी* ( सक्रिय सदस्य ) , *श्री आशीष पटेल जी* ( सक्रिय सदस्य ) , *श्री सर्वेश पटेल जी* ( सक्रिय सदस्य ) , *डॉ राम सकल पटेल जी* , *श्री रोहित पटेल जी* , *श्री सुभाष पटेल जी* ( बूथ अध्यक्ष ) ,*श्री विनोद पटेल जी* ( जिला उपाध्यक्ष ) , *श्री श्यामबली पटेल जी* ( जिला महासचिव ) सहित *जिला , विधानसभा , सेक्टर , जोन* तथा *बूथ स्तर* के *सम्मानित कार्यकर्ता* एवं *पदाधिकारी गण* उपस्थित रहे ।
प्रेषक :–
*गोविंद पटेल "अधिराज"*
(जिलाध्यक्ष आई.टी.सेल वाराणसी )