logo

धूम धाम से निकाली बाबा की शिवशंकर कबाड़ यात्रा

सावन के पवित्र माह मे ग्राम खपरिया सिवनी मालवा से आवंली घाट से प्रतिबर्ष अनुसार पवित्र नर्मदा जल लाकर कावड़ियों द्वारा अटूट श्रद्धा के साथ लगातार तृतीय वर्ष कांवड़ यात्रा शिव मंदिर से निकाली गई, मां नर्मदा का पवित्र जल लेकर ग्रामीणों ने आंवली घाट से बड़ी धूमधाम से नाच-गाने के साथ पैदल यात्रा कर शिव मंदिर पहुंच कर अपने आराध्य देव भोलेनाथ का मां नर्मदा जल से जलाभिषेक किया शिव भक्त युवाओं ने अपने आराध्य देव शिव शंकर को जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया।
कांवड़ यात्रा में ग्रामीणों के विधायक प्रतिनिधि श्रीमती अनिता वर्मा एवं भीलट बाबा मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार गौर शामिल हुए

13
401 views