
ब्राह्मण महासंघ हरियाणा द्वारा किया गया धन्यवाद बैठक का आयोजन ।
पानीपत, 27 जुलाई : ब्राह्मण महासंघ हरियाणा द्वारा आज महासंघ के सरंक्षक एडवोकेट ऋतमोहन शर्मा के माडल टाउन स्थित निवास पर आज धन्यवाद बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गांव छदिया के पूर्व सरपंच सत्यनारायण शर्मा ने की। मुख्य अतिथि समाजसेवी पूरण शर्मा रहे। बैठक में गत 6 जुलाई को भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बुजुर्ग सम्मान समारोह के आयोजन में सहयोग करने वालों को सम्मानित किया गया तथा समारोह में पहुंचने वालों का धन्यवाद किया गया। वहीं सभी को ब्रहम भोज भी कराया गया । बैठक में हिमाचल के सिरमौर जिला स्थित रेणूका जी स्थल पर मासिक बस से दर्शन किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। जिसके लिए सभी ने सहमति जताई। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष रोहित गौतम ने कहा कि हम जिला के प्रधान के चक्कर में न पड़ कर वार्ड स्तर पर संयोजक नियुक्त करेंगे। जिससे संगठन ज्यादा मजबूत होगा। इसके बाद सरकारों द्वारा अगल-अगल वर्ण में बांट दिए गए ब्राह्मणों को एकजुट करने का अभियान चलाया जाएगा। रोहित गौतम ने कहा कि हम किसी व्यक्ति, नेता या पार्टी की बुराई करने का नहीं बल्कि सभी को एकजुट करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस छोटे से अंतराल पर बुजुर्ग सम्मान समारोह रखा गया था उसकी ऐतिहासिक सफलता ने एक बार फिर से साबित कर दिया की नेक नीयति से किया गया कोई भी कार्य कभी असफल नहीं हो सकता है। एडवोकेट ऋत मोहन शर्मा ने कहा कि हमे कभी किसी की बुराई न करके उससे लम्बी रेखा खींचने का काम करना चाहिए। वहीं मुख्यातिथि पूरण शर्मा ने पानीपत से रेणूका धाम जाने वाली पहली बस का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की। इस दौरान मुकेश शर्मा व सुरेंद्र शर्मा का विशेष सम्मान किया गया। बैठक में महासंघ के महासचिव संजीव भारद्वाज, मंजीत मुरथल, राकेश शर्मा अंबाला, कृष्ण कुमार, पंजाबी ब्राह्मण सभा के प्रधान पिंकल शर्मा, वेद शर्मा, परशुराम सेवा दल से महेंद्र शर्मा, नवयुवक ब्राह््मण सभा नकूल शर्मा, दीपक शर्मा, विजय शर्मा, पूर्व सरपंच रमेश शर्मा, आनंद कौशिक, रणजीत शर्मा, डा.अंकित शर्मा, मा.संजय शर्मा, प्रो.बालकिशन शर्मा, सतीश शर्मा शाहपुर, विजय शर्मा, श्रीनिवास, सुरेन्द्र पालीवाल, सुशील शर्मा, राज शर्मा, महाबीर गौतम,नरेश शर्मा, मोती राम, बृजेश शर्मा, नरेश शर्मा, सुधीर शर्मा, सतीश वत्स, राजिन्द्र पालीवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। अंत में संजीव भारद्वाज द्वारा बैठक में पहुंचने पर सभी का धन्यवाद किया गया।