logo

सफीदों निजी अस्पताल संचालक विकास वासी मुआना की हत्या का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में काबू*

सफीदों। सफीदों में निजी अस्पताल संचालक विकास के हत्या के मामले में आरोपी प्रदीप उर्फ नन्हा वासी जयसिंहपुरा करनाल को नरवाना रेलवे पुल के निकट मुठभेड़ के बाद सीआईए -1 जींद स्टाफ ने काबू कर लिया है। जो पहले से ही आरोपी की तलास में लगी हुई थी गुप्त सूचना के आधार पर सूचना मिली थी कि सफीदों हत्या कांड का मुख्य आरोपी कहीं जाने की फिराक में हैं आरोपी ने पुलिस से घिरा देख कर पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें प्रदीप घायल हो गया। जिसे नागरिक अस्पताल नरवाना में भर्ती करवाया गया है।

गौरतलब है कि गत 24 जुलाई रात को सफीदों के निजी अस्पताल संचालक डा. विकास की फोच्र्यूनर सवार लोगों ने चाकू मार कर हत्या कर दी थी। जबकि हमले में निजी अस्पताल संचालक डा. अनिल तथा उसका साढू यशपाल भी घायल हो गए थे। जो उपचाराधीन है। हालांकि पुलिस ने डा. अनिल उसके साढू यशपाल को नामजद कर आठ अन्य के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया हुआ है। जिला पुलिस की पांच टीमें लगातार विकास की हत्या के आरोपियों की तलाश कर रही थी।

14
1266 views