logo

बाइक चोरी के 3 दिन बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा थाना अध्यक्ष कर ले हीला हवाली

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर नगर पंचायत निवासी 3 दिन से थाने का लगा रहा चक्कर। पुलिस द्वारा मुकदमा लिखने में कर रही हीला हवाली। वहीं पीड़ित ने दूरभाष के माध्यम से डी आई जी रेंज वाराणसी से बात कर कार्यवाही का किया अनुरोध।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर धनुहा निवासी अतुल जायसवाल ने रामपुर थाने पर बीते 25 जुलाई को सुबह में प्रार्थना पत्र देकर यह आरोप लगाया कि उनकी पल्सर बाइक उनके दुकान के सामने से 25 जुलाई की रात लगभग डेढ़ बजे अनीस महतो पुत्र दुखित महतो जो बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला है, रात को पल्सर बाइक चुरा ले गया है।

पीड़ित ने बताया कि 3 दिन से थाने का चक्कर काट रहा हूं लेकिन मेरा मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है। रविवार की सुबह जब दस बजे मै थाना पर गया तो थाना प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने कहा कि आपका मुकदमा नहीं लिख पायेंगे नहीं तो कप्तान साहब डांटेंगे।

10
193 views