लतरातु डैम में पिस्टल सट्टाकर अपाची बाइक लूटा , बाइक बरामद
लापुंग प्रखंड क्षेत्र में एक सप्ताह बाद फिर पिस्टल दिखाकर मोटरसाइकिल लूटपाट की दुसरी घटना को अंजाम दिया गया है । मिली जानकारी के अनुसार इटकी प्रखंड क्षेत्र के मोरो गांव के एक नवविवाहित युवक अपने पत्नी के साथ लतरातु डैम घूमने आए थे और डैम घूम कर वापस साईं मंदिर की ओर आ रहे थे तभी डैम पिंड पर तीन युवकों ने रोका और पिस्टल दिखाकर नई अपाची बाइक को लूटकर भागे । घटना की जानकारी मिलते ही लापुंग थाना प्रभारी अभिषेक कुमार दल बल के साथ छापेमारी अभियान चलाना शुरू किया इस दौरान अपराधी मोटरसाइकिल को दारंदा मोड़ के समीप छोड़कर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने बाइक को बरामद कर बाइक मालिक को सौंप दिया। हालांकि वाहन मालिक ने थाने में मामला दर्ज नहीं कराया । मोटरसाइकिल लुट की यह दुसरी घटना एक सप्ताह के अंदर घटी है । पहले नवाटोली निवासी पिंटू हज़ाम को सरसा मोड़ के समीप पिस्टल दिखाकर स्कूटी और मोबाइल फोन छीन लिया गया था।जिसका मामला थाना में दर्ज किया गया था ।