
कटनी के छात्रों की पहल: "100 सीटें काफी नहीं", तिलक कॉलेज में LLB शुरू करने की अपील
✍️ सीटों की सीमित संख्या के कारण सैकड़ों छात्रों को बाहर जाना पड़ता है या शिक्षा बीच में ही छूट जाती है
कटनी जिले में विधिक शिक्षा (Legal Education) की भारी कमी को लेकर छात्रों के बीच आक्रोश गहराता जा रहा है। छात्रों ने अब खुलकर आवाज़ उठाते हुए तिलक कॉलेज में LLB और BA LLB कोर्स शुरू करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर और कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है।
छात्रों ने बताया कि फिलहाल जिले में सिर्फ एक-दो निजी (प्राइवेट) संस्थानों में LLB पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं, लेकिन वहां भी सीटों की संख्या सिर्फ 100 तक सीमित है। इस कारण बड़ी संख्या में छात्रों को जबलपुर, रीवा, सतना या अन्य शहरों की ओर पलायन करना पड़ता है। कई छात्र आर्थिक व पारिवारिक कारणों से बाहर नहीं जा पाते, जिससे उन्हें कानून की पढ़ाई अधूरी छोड़नी पड़ती है या वे कभी शुरू ही नहीं कर पाते।
छात्रों का कहना है कि तिलक कॉलेज पहले से ही रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (R.D.V.V.) से संबद्ध है और यहां कई स्नातक एवं परास्नातक कोर्स संचालित हो रहे हैं। ऐसे में विधि संकाय की शुरुआत पूरी तरह से संभव और ज़रूरी है।
छात्रों ने कहा कि यह मांग केवल किसी संस्था विशेष की सुविधा नहीं है, बल्कि यह शैक्षिक न्याय और क्षेत्रीय समानता का मुद्दा है। छात्रों ने अपील की है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 से तिलक कॉलेज में LLB और BA LLB जैसे कानून पाठ्यक्रमों की शुरुआत की जाए।
📌 मुख्य बिंदु:
जिले में सिर्फ 100 सीटों के साथ सीमित निजी LLB विकल्प
आर्थिक व पारिवारिक कारणों से बाहर जाना संभव नहीं सभी के लिए
तिलक कॉलेज में विधि संकाय शुरू करना समय की मांग
ज्ञापन सौंपकर छात्रों ने किया प्रशासन को जागरूक
🧾 ज्ञापन सौंपने वाले छात्र:
मिहिर बर्मन, आयुष्मान सिंह, अक्षय श्रीवास्तव, सोनू शर्मा, लेखराम, सेना खटीक, उदित कुशवाहा, अरिफ़ खान