काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्तनपान दिवस पर सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर आर एस खत्री के द्वारा बताया गया की 1 अगस्त से लेकर के 7 अगस्त तक स्तनपान दिवस मनाया जाता है इसमें मां को बच्चों के स्तनपान की विधि एवं स्तनपान से क्या-क्या फायदे हैं यह बताया जायेगा |डॉ. आर.एस.खत्री ने बताया कि मां का दूध बच्चों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है मां का पहला गाढ़ा पीला दूध बच्चों को बहुत सारी बीमारियों से बचाता है इस कार्यक्रम के आयोजन में एमडी के छात्र डॉ अमित कुमार,डॉ मधुप कुमार पाल, डॉ प्रहर्ष डॉ.प्रियम और डॉ. दीपक के देख रेख में होगा