
डिप्टी रेंजर के घर सतर्कता विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, 6 ठिकानों में मारा छापा, डेढ़ करोड़ से ज्यादा मिला कैश
बस्तर से लगे ओड़िसा में रविवार की सुबह सतर्कता विभाग की टीम ने वन विभाग के डिप्टी रेंजर के घर दबिश दी, इस कार्यवाही में डिप्टी रेंजर के घर से डेढ़ करोड़ रुपये नगद के अलावा उनके 6 ठिकानों में कार्यवाही किया गया। बता दे कि बस्तर से सटे ओड़िशा के रेंज में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है, जहां आय से अधिक संपत्ति मामले में सतर्कता विभाग ने वन विभाग के डिप्टी रेंजर रामचंद्र नेपक के 6 ठिकानों पर छापेमारी की है, जैपुर और भुवनेश्वर समेत 6 जगहों पर छापेमारी के दौरान गोल्डन हाइट्स अपार्टमेंट से भारी मात्रा में नकदी और सोना मिला है, अब तक विजिलेंस डेढ़ करोड़ रुपए से ज़्यादा नगद जब्त कर ली है, इसके साथ ही विजिलेंस ने भारी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण भी जब्त किए हैं, जैपुर विजिलेंस एसपी रवींद्र कुमार पांडा के नेतृत्व में छापेमारी अभी भी चल रही है। इस खबर को इस लिए महत्वपूर्ण माना जा था है कि ओड़िशा और बस्तर की सरहद पर बसे माचकोट-तिरिया इलाके में घना जंगल है, जबकि ओड़िशा का जंगल पूरी तरह से साफ हो चुका है। ऐसे में यह संभावना को बल मिलता है कि ओड़िशा के वन अमले के संरक्षण में लकड़ी तस्कर कहीं बस्तर के जंगलों को चट तो नहीं कर रहे, जिसकी शिकायत आए दिन मिलती रहती है,