logo

अज्ञात चोरों ने पूर्व फौजी और कर्नल के घर से लाइसेंसी बन्दूक समेत जेवर व नगदी किया पार

खखरेरु फतेहपुर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने का निर्देश भले ही जारी किया जाता है लेकिन खखरेरु थाना क्षेत्र में क्षेत्रीय पुलिस चोरी की घटना पर अंकुश नहीं लगा पा रही है आए दिन कहीं न कहीं चोरी की घटनाएं हो रही हैं ऐसी ही एक घटना घरवासीपुर की प्रकाश में आ रही है जहां के अमर सिंह पुत्र स्व ०शालिग राम ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरे घर में अज्ञात चोरों के द्वारा मेरी लाइसेंसी बंदूक सिंगल बैरल लाइसेंस नं०1880 व कारतूस तथा जेवरात लगभग 180000 रुपए के व 190000 रुपए नगद जो मैंने लाही चना व गेहूं बेचकर रक्खे थे सब चोरी कर ले गए यह घटना उस समय की है जब मैं दवा लेने प्रयागराज चला गया था मेरी पत्नी कला वती घर में अकेली थी सुबह मेरी पत्नी देखी तो दरवाजा बाहर से बन्द था दूसरे दरवाजे से वह बाहर आयी और पास पड़ोस के लोगों को बताया अमर सिंह ने बताया कि मेरा बेटा कर्नल है जो नागपुर में इस समय पोस्टेड है व भाई धर्म सिंह रिटायर फौजी है चोरी की घटना की सूचना मिलने पर मेरा भाई धर्म सिंह जो कानपुर में रह रहा था वह भी घर आ गया और बताया कि अपना सामान चेक किया तो मेरी बहू का जेवर जिसकी कीमत 16 लाख रुपए है चोरी हो गया है इस सम्बन्ध में क्राइम इन्स्पेक्टर श्याम सुन्दर यादव से बात करने पर बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है

84
10910 views