logo

शक्ति प्रसाद की प्रयास से परिजनों को मिला शव

जमशेदपुर : बिरसा नगर जोन संख्या 8 से अज्ञात शव बरामद हुआ. बारीडीह मुखी समाज के श्री सन्नी मुखी द्वारा समाज सेवी श्री शक्ति प्रसाद को सूचना मिला. सूचना मिलते ही श्री प्रसाद तुरंत घटना स्थल पहुंचा एवं सिदगोड़ा थाना को सूचित किया. सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी श्री वीरेंद्र एवं उनके टीम घटना स्थल पहुंची. प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई. जांच से पता चला कि सुबह लगभग छः बजे के बीच गंभीर चोट लगने से उस व्यक्ति का मृत्यु हो गया. शव का पहचान किया गया एवं उनके परिजनों को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए एम.जी.एम अस्पताल भेजा गया. श्री प्रसाद ने कहा कि यह अत्यंत सराहनीय है जो जनता और प्रशासन के बीच इस प्रकार की तत्परता और सहयोग वर्तमान सरकार की सकारत्मक छवि को दर्शाता है.

5
329 views