logo

" दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे ने स्वच्छता के प्रति किया जागरूक "

वाराणसी - ' गंगे तव दर्शनात् मुक्तिः ' के गगन भेदी उद्घोष के बीच नमामि गंगे ने सावन के तीसरे सोमवार को दशाश्वमेध घाट पर हजारों श्रद्धालुओं के साथ मां गंगा की आरती उतारी । गंगा की लहरों के बीच राष्ट्रध्वज लेकर ‘ गंगा निर्मलीकरण’ का नारा बुलंद हुआ । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने लोगों को जागरूकता संदेश दिया कि जन भागीदारी सुनिश्चित करते हुए गंगा किनारे स्वच्छता बनाए रखने का हमारा भी दायित्व है। सावन के सोमवार को स्नान के लिए उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया । गंगा सेवक नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि पुराणों में वर्णन है गंगा के दर्शन मात्र से ही मुक्ति मिलती है । गंगा भारतीय संस्कृति का प्रवाह हैं। गंगा तट की स्वच्छता में सहयोगी बनकर उत्तर भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ गंगा के संरक्षण और संवर्धन में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला, शंभू साहनी, शिव कुमार, शंकर सिंह, गोरख साहनी सीमा साहनी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

5
1142 views