logo

चोरो ने मचाया उत्पात दो दुकान की ताला तोड़कर किया लूट।

चोरो ने मचाया उत्पात दो दुकान की ताला तोड़कर किया लूट।

थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटना से ग्रामीणों में हैं हड़कंप।

खबर के मुताबिक वीते रात भलुहार गांव में सड़क किनारे लगे किराना दुकान गुमटी की ताला तोड़कर चोरो ने नगदी समेत किराना समान लूट लिया।मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई।खबर मिलने पर डायल 112 की टीम आकर मामले की जानकारी प्राप्त कर आगे की कार्यवाही में जुट गए।उक्त जानकारी बताते हुए गांव के शिक्षक संजय कुमार ने बताया है।अशोक सिंह और वीरेन्द्र सिंह के गुमटी में चोरी हुई हैं।उन्होंने बताया है नगदी रुपये समेत किराना समान से लगभग 50 हजार रुपए की चोरी हुई है।उन्होंने प्रशासन से चोरी की बढ़ती घटना पर अंकुश लगाने की मांग किया है।वही पीड़ित परिवार घटना से काफी आहत हैं।

47
3059 views