logo

एके – 47 के नाम से करता था गैंग संचालित फिरौती मामले में हुई जेल......

कुशीनगर : जिले में एके – 47 के नाम से गैंग संचालित कर रंगदारी / फिरौती मांगने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम को अभियुक्त के पास से मोबाइल फोन बरामद किया है। जिसका उपयोग अभियुक्त रंगदारी / फिरौती मांगने में करता था।
जिले में एके – 47 के नाम से संचालित गैंग द्वारा पडरौना शहर के व्यापारी और समाज सेवी अंशुमान बंका से ह्वाटएप पर मैसेज भेज कर 5 करोड़ की रंगदारी / फिरौती मांगा था। गैंग ने पैसा नही मिलने पर व्यापारी की हत्या करने और उनके पुत्र को अगवा करने की धमकी दिया था। मैसेज देखने के बाद परिजनों के होश उड़ गए और परिजनो में दहशत व्याप्त हो गया। व्यापारी ने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दिया। कोतवाली पुलिस ने सुसंगत धाराओं में गैग के सरगना के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दिया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने थाना कोतवाली पडरौना, थाना नेबुआ नौरंगिया और स्वाट टीम का गठन कर गैंग का जल्द पर्दाफाश करने का आदेश दिया। पुलिस टीम ने कुछ घंटे के अंतराल में ही गैंग के सरगना आर्यन उपाध्याय उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम को सरगना के पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। जिसका उपयोग रंगदारी / फिरौती मांगने में किया जाता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने एके – 47 गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि उक्त अभियुक्त ने पूर्व में जिले के एक पत्रकार को भी धमकी दिया था। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

3
129 views