
नाइजीरिया से शव पहुँचते गाँव में मचा कोहराम, परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन
कुशीनगर :पडरौना विकास खंड के ग्राम सिधुआ बांगर में नाइजीरिया के नाइजर शहर कमाने गए कृष्णा मध्देशिया का शव आज घर पहुँचते गाँव में कोहराम मच गया। शव घर पहुँचते परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे। परिजनों के चित्कार से गाँव का माहौल गमगीन हो गया और भारी सख्या में गाँव के लोग इक्कठा हो गए।बताते नचले कि उक्त गांग निवासी कृष्णा मद्धेशिया उम्र 35 वर्ष अपने परिवार में एक मात्र कमाऊ व्यक्ति थे। इनके अलावा परिवार में बुजुर्ग मां ज्ञानती, पत्नी पुनिता देवी, तीन मासूम बेटी और एक छोटा भाई है। जिनके परिवरिश की जिम्मेदारी कृष्णा पर ही थी। तंगहाली में परिवार के परिवरिश में हो रही परेशानी को दूर करने के लिए कृष्णा कर्ज लेकर पैसे का बंदोवस्त किये और नाइजीरिया के नाइजर शहर के एक कम्पनी में वाहन ऑपरेटर के काम करने लगे। अभी कमाकर कर्ज लिए पैसे का ठीक से भुगतान भी नही कर पाए थे कि बताया जा रहा है कि बीते 15 जुलाई को हुए आतंकी हमले में कृष्णा की मौत हो गई। भारतीय दूतावास की मदद से कृष्णा का शव13 दिन बाद आज घर पहुंचा। शव घर पहुँचते गाँव में कोहराम मच गया। परिजनों के चित्कार से गाँव का माहौल गमगीन हो गया। भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और कृष्णा के असामयिक मौत पर गहरा दुःख प्रकट कर सरकार से पीड़ित परिवार को सहायता धनराशी प्रदान करने की मांग किया है।