नाले की सफाई के बाद, पत्थरों को बीच सड़क पर छोड़ नदारद निगम कर्मचारी - लखनऊ
नगर निगम लखनऊ में वृहद स्तर पर चालू नाला सफाई अभियान अब नाले में गिरता दिखाई दे रहा।
सफाई की खानापूर्ती करने के बाद गंदगी और टूटे नालों के पत्थर सड़क पर ही छोड़ पिछले एक महीने से जोन 3 के कर्मचारी गायब है।
पूरा रास्ता बंद है और सावन का पर्व है तब ये हाल है, नगर आयुक्त गौरव कुमार के ऑफिस स्टाफ से लोगों ने 3-4 बार शिकायत करो परन्तु उन्होंने इसपर कोई कार्यवाही नहीं की।
मामला - परशुराम मंदिर, मड़ियांव थाने के पीछे जोन 3 का है